Nepotism पर बालिका वधु फेम Avika Gor का बड़ा बयान, बॉलीवुड हो रहा बदनाम, साउथ सिनेमा भी वैसा ही है, हम थक गए..

03

आरजे सिद्धार्थ कानन के साथ एक इंटरव्यू में अविका ने कहा, ‘देखिए जब स्टार पावर की बात आती है, तो साउथ पूरी तरह से स्टार पावर के बारे में है. जब नेपोटिज्म की बात आती है, तो हम सभी यह शब्द सुनते-सुनते थक गए हैं … साउथ में जबरदस्त नेपोटिज्म है वहां तो चीजें बिल्कुल वैसी ही हैं या कहे वही हैं…बस इतना है कि दर्शक इसे वहां नहीं देखना पसंद कर रहे हैं, जिस तरह से वे इसे यहां देख रहे हैं.’ उनका कहना है कि वहां बॉलीवुड की तुलना में ज्यादा नेपोटिज्म है लेकिन हिंदी फिल्मों के खिलाफ एक पक्षपात क्रिएट हो चुका है.

Source link

Author:

यह भी पढ़ें