कॉमरेड एके राय की 88वीं जयंती पर सेमीनार का आयोजन

धनबाद : 15 जून मासस जिला कमेटी के द्वारा मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार धनबाद में पुर्व सांसद कामरेड ए के राय की 88वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान एवं संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार महतो ने किया। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों के द्वारा कामरेड ए के राय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि कामरेड ए के राय एक सच्चे कम्युनिस्ट एवं क्रांतिकारी थे। वो एक मेहनतकश दलित, उत्पीड़ित एवं वंचित लोगों की आवाज थे।

सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि लाल झंडा गरीब मजदूर, किसान तथा तमाम शोषण के खिलाफ लड़ने वाला झंडा है जिसे हमें मजबूत बनाने की जरूरत है। सेमिनार में मुख्य रूप से सुभाष चटर्जी, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, भगत राम महतो, विजय पासवान, देवाशीष पासवान, राणा चटराज, संदीप कौशल, शुक्ला दास, रामप्रवेश यादव, मोतीलाल हेंब्रम, धर्म बावरी, रंजीत यादव, राकेश सिंह, ललिता देवी, रेणु देवी, जगदीश साहू, विश्वजीत राय, बुटन सिंह, राजेश बिरुआ, हरे मुरारी महतो, सालन खान, भगवान पासवान, चंदन महतो, चौधरी भुइँया, सुमित प्रसाद, करण पासवान, मोहम्मद औरंगजेब, भोला तर्मकार, संजय पासवान आदि शामिल थे।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें