



हाइलाइट्स
मैटर ऐरा देश की पहली गियर वाली ई-बाइक है.
फुल चार्ज पर चलती है 125 किलोमीटर.
ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग.
Matter Aera: अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता मैटर मोटर (Matter Motor) ने ऐलान किया है कि कंपनी को उसके Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए 40,000 यूनिट की बुकिंग मिल गई है. कंपनी को इतनी बुकिंग केवल 1 महीने की भीतर मिल गई है. मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि ये बाइक देश की पहली गियर वाली ई-बाइक है.
कंपनी के संस्थापक और सीईओ मोहल लालभाई ने बताया कि प्री-बुकिंग को मिली प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण है कि ग्राहक भविष्य की तकनीक की ओर बढ़ रहे हैं। यह मैटर में परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत का भी प्रतीक है, और हम उन उत्साही लोगों के आभारी हैं जो इस सफर को मजेदार बनाने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं.
ऑनलाइन बुक करें ई-बाइक
मैटर ऐरा ई-बाइक को बुक करना बेहद आसान है. आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से भी बुक कर सकते हैं. कंपनी OTO Capital से भी बाइक को बुक करने का विकल्प दे रही है. ई-बाइक की प्री-बुकिंग के लिए आपको केवल 999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होता। बाइक की कीमत का फाइनल पेमेंट करते समय यह राशि घटा दी जाएगी।
कितनी है कीमत?
मैटर मोटर्स ने Aera E-Bike को दो वेरिएंट में पेश किया है. इनमें Aera 5000 और Aera 5000+ शामिल है. Aera 5000 की कीमत 1,73,999 रुपये और Aera 5000+ की कीमत 1,83,999 रुपये है। दोनों कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के अनुसार हैं. अगर आप लोन पर ऐरा ई-बाइक खरीदना चाहते हैं तो इसकी मंथली EMI 4,749 रुपये से शुरू होती है.
बैटरी और रेंज
मैटर ऐरा (Matter Aera) के दोनों वेरिएंट 5kWh फिक्स्ड बैटरी से जुड़ी 10kW मोटर द्वारा संचालित हैं. मैटर का दावा है कि ऐरा 5000 और 5000+ में 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है. मैटर बाइक के पूरे सिस्टम में लिक्विड-कूलिंग सिस्टम है, जो बाइक की बैटरी और कंपोनेंट को ठंडा रखता है. बाइक में चार-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है.
मैटर अपनी बाइक के साथ तीन राइडिंग मोड्स- ईको, सिटी और स्पोर्ट ऑफर करता है. इसमें नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ-साथ सवारी के आंकड़ों के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है. इसमें रिमोट-की फंक्शन, ओटीए अपडेट और सामने की ओर एक छोटा स्टोरेज स्पेस भी उपलब्ध है.
.
Tags: Auto News, Bike, Bike news, Electric Vehicles
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 19:05 IST