अपने पेट डॉग को कुछ कुछ दिनों पर नहलाना जरूरी होता है. नहलाते रहने से उनकी त्वचा व बालों को साफ रखने में मदद मिलती है और उनसे बदबू नहीं आती. नहलाने के लिए आप अपने पेट डॉग के लिए केवल पेट फ्रेंडली शैम्पू का ही उपयोग करें. कैमिकल वाले शैंपू उनके बालों या स्किन में खुजली पैदा कर सकते हैं जिससे उन्हें संक्रमण भी हो सकता है. Image: Canva