पेट डॉग से आ रही है बदबू, 5 टिप्स आएंगे काम, सोफे और बिस्‍तर से भी दूर होगी दुर्गंध


अपने पेट डॉग को कुछ कुछ दिनों पर नहलाना जरूरी होता है. नहलाते रहने से उनकी त्वचा व बालों को साफ रखने में मदद मिलती है और उनसे बदबू नहीं आती. नहलाने के लिए आप अपने पेट डॉग के लिए केवल पेट फ्रेंडली शैम्पू का ही उपयोग करें. कैमिकल वाले शैंपू उनके बालों या स्किन में खुजली पैदा कर सकते हैं जिससे उन्‍हें संक्रमण भी हो सकता है. Image: Canva

कई बार पेट डॉग के दांतों में कुछ फंस जाता है और ये सड़कर बदबू पैदा करने लगते हैं. इसलिए अपने कुत्ते के दांतों को नियमित रूप से साफ करें. इसके लिए आप पेट टूथब्रश और पेट टूथपेस्ट का उपयोग करें. अगर कुत्ता दांतों की सफाई नहीं कराने देता है तो आप उसे पेट डेंटल स्टिक या टॉय दे सकते हैं जो दांतों की सफाई करने में मदद करता है. Image : Canva अगर आपके घर में कुत्‍ता है तो घर के सफाई का भी विशेष ध्‍यान रखें. दरअसल हम अपने कुत्‍तों को तो साफ कर लेते हैं लेकिन उसे रहने की जगह को गंदा छोड़ देते हैं. जिससे जर्म उनमें दोबारा से आ जाते हैं. इसलिए उनके साथ साथ उनके बेड या बैठने आदि की जगह, खाने के बर्तन आदि को भी साफ सुथरा रखें. Image : Canva अगर आपके पालतू कुत्‍ते से बदबू आ रही है और आप अभी नहला नहीं सकते तो बेकिंग सोडा की मदद से गंध को दूर कर सकते हैं. यही नहीं, घर की कुछ चीजों जैसे कि सोफा आदि से भी अगर अजीब गंध आ रही है तो आप इन पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें. छिड़काव के 15 मिनट के बाद आप वैक्‍यूम क्‍लीनर से इसे साफ कर लें. Image : Canva पेट डॉग से आ रही दुर्गंध को दूर करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरे में एक से दो चम्मच सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस स्प्रे को कुत्ते के साथ साथ कुत्ते के कपड़ों, फर्नीचर और उसके रहने वाली जगह पर भी स्प्रे कर दें. एक दिन बाद आप कुत्‍ते को नहला दें. Image : Canva (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source link

Author:

यह भी पढ़ें