



धनबाद : आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश सचिव (सोशल मीडिया) भास्कर सुमन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की माननीय उच्चतम न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक न्यायिक हिरासत के खिलाफ जमानत दे दिया है। यह देश में केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय की प्रासंगिकता को प्रमाणित करता है। आम आदमी पार्टी लोकतंत्र को जीवित रखने की दिशा में दिए गए निर्णय के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय का आभार प्रकट करती है।
उन्होने बताया की ईडी के भरसक विरोध के बावजूद भी उच्चतम न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत का आदेश दिया है। भाजपा तमाम केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से चुनाव को एकतरफा बनाने का षड्यंत्र कर रही थी, इसके खिलाफ यह एक जोरदार तमाचा है। आम आदमी पार्टी शुरू से कहते आ रही है कि ये कथित शराब घोटाला भाजपा का एक स्क्रिप्ट है। जिसका उद्देश्य केवल और केवल अरविंद केजरीवाल के छवि को धूमिल करना है। दो साल से ईडी इसकी जांच कर रही है लेकिन अब तक कुछ साबित नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के मांगने के बाद भी ईडी कोई सबूत दिखाने में असफल रही है जिससे साफ है कि ईडी का मकसद जांच करना है ही नहीं बल्कि ईडी का मकसद जांच के नाम पर बारी बारी से आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना है। इससे ईडी की मंशा पर आज पूरे देश को संदेह हो गया है। हमें उम्मीद है ईडी मामले का ट्रायल शुरू करेगी और अरविंद केजरीवाल इस आरोप से जल्द से जल्द बरी हो जायेंगे।
