उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने वायुसेना के साथ किया मॉकड्रिल

धनबाद:- आइएसएम आईआईटी धनबाद में 10 दिसंबर को होने जा रहे 43वां दीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे। इसकी तैयारियों में धनबाद जिला प्रशासन पूरे जोरशोर से जुटी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना के साथ बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर मॉकड्रिल किया। इस मॉकड्रिल में वायुसेना का तीन हेलीकॉप्टर शामिल हुआ। इसके साथ ही मौके पर अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, यातायात विभाग सहीत तमाम जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम उदय रजक ने जानकारी देते हुए कहा कि आज जिला प्रशासन द्वारा वायुसेना के साथ मिलकर मॉकड्रिल किया गया। साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तमाम स्तरों से सभी चीजों को बारीकी से परखा और जांचा गया।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें