हमास की तरह भारत में करेंगे हमला, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने फिर दी भारत को धमकी

खालिस्तानी आतंकवादी और सिक्ख फॉर जस्टिस गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को चेतावनी दी है कि वे भारत पर उसी तरह हमला करेंगे जैसे हमास ने इजराइल पर हमला किया था।

खालिस्तानी आतंकी ने एक नया वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार को और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी है।

पन्नू ने इजराइल में हमास के हमले से सीख लेने की सलाह दी है।

खालिस्तानी आतंकी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह 40 सेकंड का वीडियो है जिसमें गुरपतवंत सिंह ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। इस वीडियो में पन्नू ने पंजाब को भारत का हिस्सा नहीं माना है और इसे आजाद कराने की मांग की है।

इस वीडियो में खालिस्तानी आतंकी पन्नू कहता है, ‘इजराइल पर आज फिलिस्तीन का हमला हो रहा है। पीएम मोदी को इस हमले से सीख लेनी चाहिए। इजराइल की तर्ज पर भारत ने पंजाब पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। अगर भारत हिंसा करेगा तो हम भी हिंसा शुरू कर देंगे।”

वीडियो में पन्नू आगे कहता है, “अगर भारत ने पंजाब पर अपना अतिक्रमण जारी रखा, तो निश्चित रूप से प्रतिक्रिया होगी। इसके लिए मोदी और भारत सरकार जिम्मेदार होंगे। सिक्ख फॉर जस्टिस वोटिंग में विश्वास रखता है। वोट पर भरोसा रखें। पंजाब के अलग होने का दिन निकट आ गया है। वोटिंग चाहते हैं या आपको गोली चाहिए?”

इससे आगे आतंकी पन्नू कहता है कि यदि पंजाब में रहने वाले लोग फिलिस्तीन की तरह हिंसा शुरू कर दें तो स्थिति विध्वंसक हो जाएगी। पन्नू ने कहा कि पंजाब को भारत आजाद कर दे। यदि भारत ऐसा नहीं करता है तो उसे भी इजराइल की तरह भयानक मंजर देखना पड़ेगा।

खालिस्तानी आंतकी पन्नू ने इस वीडियो के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिया मिल रही है। सुशांत सरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि अब अमेरिका और कनाडाई सरकार इस खालिस्तानी आतंकी की धमकी पर क्या कहना चाहेंगे?

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें