इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए भारत ने जारी की एडवाइजरी, दिया यह निर्देश

इजराइल पर हमास के हमले के बीच भारत सरकार ने इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

भारत की तरफ से एडवाइजरी में लिखा गया है कि- ‘इज़राइल में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर, इज़राइल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है. कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें.’

 

यहां भी क्लिक करें: हमास ने इजरायल पर दागे 5,000 रॉकेट, 22 की मौत; 500 से ज्यादा जख्मी

बता दें कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे हमास ने इजराइल पर रॉकेट से हमला कर दिया. कई हमास के लोग इजराइली शहरों में घुस आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल पर करीब 5 हजार रॉकेट बरसाए गए.

हमले के बाद इजराइल की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि अब वो युद्ध में हैं और हमला करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा.

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें