धनबाद : साथी फाउंडेशन संस्था हमेशा समाज के प्रति बच्चो और लड़कियों के लिए सामाजिक काम करता आया है।
इस बार भी संस्था की टीम ने निर्णय लिया है की जिस तरह से झारखण्ड समेत पूरे देश में महिलाओं और लड़कियों के साथ अत्याचार हो रहा है।
उस अत्याचार पर रोक लगाने के कुछ प्रयास संस्था साथी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क सेल्फ डिफेन्स कोर्स बच्चों और लड़कियों को देने की योजना बनाई है।
ये सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग 6 महीने का कोर्स है, ट्रेनिंग के बाद लड़कियां आत्मविश्वास के साथ अपना बचाव करने की क्षमता विकसित कर पाएंगी।
ताइक्वांडो कोर्स कराने के लिए भूली के विशाल पंडित ने सहयोग किया है, जो अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता तथा ब्लैक बेल्ट सेकंड तथा राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी और राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच भी है।
सोमवार को उद्घाटन कार्यक्रम धनबाद के वासेपुर के निशात नगर में किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि संस्था के मुख्य संरक्षक श्रीमती रेखा रणविजय सिंह, संरक्षक रणविजय सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री रमा सिन्हा, संस्था के अध्यक्ष मो शमशाद आलम, उपाध्यक्ष शुभांकर मित्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को संस्था द्वारा तुलसी का पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता तथा ब्लैक बेल्ट सेकंड तथा राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी और राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच विशाल पंडित ने अपने डेमो कार्यक्रम में लोगों को दिखाया कि अपने नेतृत्व में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की सभी गुण सिखा कर रहेंगे, जिससे कि उन बच्चियों को कभी अपनी जिंदगी में कोई किसी भी तरह का कष्ट झेलना नहीं पड़ेगा, समाज में उसे कहीं भी लज्जित और शर्मिंदगी का एहसास नहीं होगा।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि रणविजय सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए जो साथी फाउंडेशन संस्था कर रही है यह काबिल ए तारीफ है, उन्होंने कहा की महिलाओं को संविधान मे बहुत सारे ताकत दिए गए है, लेकिन सही तरीके से उसका उपयोग करना चाहिए बिना डरे बिना रुके।
रेखा रणविजय सिंह ने कहा कि आज के युग में हमारी बच्चियों को ही नहीं सभी महिलाओं को भी सेल्फ डिफेंस कोर्स करना चाहिए ताकि हम हमेशा सजग और सुरक्षित रहे।
वही धनबाद भाजपा महिला नेत्री रमा सिन्हा ने कहा की साथी फाउंडेशन नाम ही काफी है, जो निरंतर सेवा की भाव से काम कर रही है. आप सभी धन्यवाद के पात्र है.
साथी फाउंडेशन के संचालक एवं सचिव इरफान आलम ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा से बच्चों और लड़कियों के उत्थान के लिए काम कर रही है।
उद्घाटन सत्र के बाद सेल्फ डिफेंस कोर्स कैंप वासेपुर स्थित निषाद नगर साथी फाउंडेशन स्कूल में अगले सप्ताह शाम 4 बजे से शुरु हो जाएगा।
उद्घाटन सत्र कार्यक्रम में संस्था के शिक्षिका में तैयबा परवीन, नीमा परवीन इत्यादि मौजूद थी।