



पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा 1 अगस्त से झारखण्ड सरकार के विरुद्ध आन्दोलन और प्रदर्शन की बात पर धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा की सभी पूर्व पार्षद को बेवकूफ बना कर अपनी राजनीति रोटी सेंक रहे हैं चंद्रशेखर अग्रवाल, चार साल से कहां गायब थे धनबाद मेयर।
झारखण्ड विधानसभा चुनाव के समय ही क्यूं याद आ गया नगर निगम चुनाव, श्री अग्रवाल एक तीर से कई निशाना लगा रहे हैं, उन्हें लग रहा है की इस बार भाजपा धनबाद से राज सिन्हा को नहीं बल्कि उन्हें ही टिकट देगी, उसी की तैयारी को लेकर सारे पूर्व पार्षद को बेवकूफ बना कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की दावेदारी कर रहे है। भाजपा टिकट किसी को भी दे उससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन नगर निगम चुनाव को लेकर श्री अग्रवाल पार्षद और जनता को बेवकूफ न बनाए। जनता सब जानती है की विधानसभा चुनाव के ही समय नगर निगम चुनाव याद क्यों आया। चार साल से कहां गायब थे, कौन से वार्ड में श्री अग्रवाल गए और लोगों का समस्या का निदान किया।
आपको बता दे की धनबाद नगर निगम की निवर्तमान कमेटी का कार्यकाल 18 जून 2020 को समाप्त हो गया है। जिसको लेकर हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को शहर के 40 पार्षदों के साथ पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक अगस्त को पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
