संजय सिंह के घर ED एक्शन पर CM केजरीवाल का तंज, कहा 2024 चुनाव में हार का डर…

कथित शराब घोटाला मामले में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर आज ईडी पहुंचने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने करारा हमला बोला है. संजय सिंह पर हुई ED की कार्रवाई पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर कर रखा है. इस मामले में अब तक 1000 से ज्यादा छापे पड़ चुके हैं लेकिन फिर भी एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई है. सीएम ने कहा कि यह बस घोटाले का आरोप लगाते रहते हैं. इन्होंने खूब जांच कर ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला. संजय सिंह के घर से भी जांच एजेंसी को कुछ भी मिलने वाला नहीं है.

चुनाव में हार के डर से भेज रहे ED

केंद्र सरकार पर हमलावर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव पास आ रहे हैं. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इनको लगता है कि यह लोग हार रहे हैं. संजय सिंह के घर ईडी के एक्शन को उन्होंने हारते हुए आदमी की आखिरी डेस्परेट कोशिश करार दिया. AAP नेता और दिल्ली के सीएम ने न्यूजक्लिक मामले में हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा कि कल पत्रकारों के ऊपर हुआ और आज संजय सिंह के ऊपर हुआ. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी चुनाव तक देखो शायद आपके ऊपर भी हो जाए.

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें