शायर अहमद निसार को मिलेगा साहित्य का श्रेष्ठ पुरस्कार

धनबाद: इंडिगो क्लब ने शायर अहमद निसार को 2023 का श्रेष्ठ पुरस्कार देने की घोषणा की है। क्लब द्वारा 06 अक्टूबर को रेलवे आडिटोरियम, धनबाद में आयोजित इसरो के वैज्ञानिकों के नाम मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में यह पुरस्कार उन्हें साहित्य में बेहतर योगदान के लिए दिया जाएगा।

इंडिगो क्लब ने पत्र लिखकर श्रेष्ठ पुरुस्कार देने की घोषणा की

 

अहमद निसार के अब तक चार ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं तथा वे त्रैमासिक उर्दू पत्रिका ” आलमी फलक ” के संपादक हैं जो एक बुक सीरीज है। हाल ही में आलमी फलक का कथाकार शमोएल अहमद नम्बर प्रकाशित हुआ है जिसे साहित्यकारों ने खूब सराहा और पसंद किया है।

आलमी फलक के शमोएल अहमद नम्बर को पाकिस्तान के वर्ल्ड व्यू पब्लिशर्स, लाहौर ने भी प्रकाशित किया है।

अहमद निसार के यह सभी ग़ज़ल संग्रह ” बर्ग-ए-उम्मीद “, ” हवा के हाथ “, ” मौसम खिलाफ था “, और ” सरहाने मीर के ” नेशनल काउंसिल प्रमोशन ऑफ उर्दू लेंग्वेज दिल्ली के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुए हैं।
अहमद निसार की रचनाएं देश-विदेश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।

अब तक अहमद निसार को बिहार उर्दू एकाडमी ने दो पुस्तकों पर और यूपी उर्दू एकाडमी ने एक पुस्तक पर अवार्ड दिया है।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें