मणिपुर में महिला पर हुए बर्बरता की तस्वीर आने के बाद वासेपुर में आक्रोश, जताया विरोध

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की तस्वीरों के बाद वासेपुर में लोगों ने आक्रोश जताया और कैंडल जला कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि यह घटना अमानवीय है और दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर सरकार से पीड़ित महिलाओं को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही लोगों ने मनीपुर में बीजेपी मुख्यमंत्री के बर्खास्त करो , आदिवासी महिलाओं पर जुल्म बंद करो आदि के पताका दिखाए।

 

मौके पर मौजुद वार्ड 14 के पूर्व पार्षद निसार आलम ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा एक गंभीर समस्या है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं के लिए सुरक्षा के उपाय करने चाहिए और उन लोगों को कड़ी सजा देनी चाहिए जो महिलाओं के साथ हिंसा करते हैं और मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पूरे भारत के लिए शर्म की बात है।

इस मौके पर निशार आलम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद नसीम आदि लोग मौजुद थे।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें