धनबाद – कर्नाटक में आयोजित नेशनल केडेट जुडो चैम्पियनशिप में धनबाद धोवाटांड़ शास्त्रीनगर के रहने वाले मानस कुमार राय ने अपना परचम लहराते हुए सिल्वर पदक विजेता बनकर धनबाद का नाम रौशन किया है। यह मुकाबला 5 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित किया गया था। इस चैम्पियनशिप में झारखण्ड से 16 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमे मानस कुमार राय ने मणिपुर, हरियाणा, दिल्ली को हरा दिया।
फाइनल मुकाबला राजस्थान के खिलाड़ी के साथ पड़ा। जिसमे मानस ने अपने दाव पेंच का सही इस्तेमाल करते हुए राजस्थान के खिलाड़ी को धूल चटा दिया और सिल्वर पदक अपने नाम कर झारखण्ड का मान बढ़ाया। इस सफलता पर मानस के पिता मिथिलेश कुमार राय फुले नहीं समा रहे है। उनके पास बधाइयाँ लगातार पहुँच रही है।
उन्होंने बताया कि मानस झारखण्ड का बेटा है। जुडो के फिल्ड में वह झारखण्ड ही नहीं देश का नाम रोशन करना चाहता है। वह सरकार से अपील करते है कि मानस को देश ही नहीं विदेशो में भी अपनी प्रतिभा से देश का मान बढ़ाने का मौक़ा दिया जाए।झारखण्ड जुडो संघ के महासचिव परीक्षित तिवारी और झारखंड जुडो संघ के सचिव और मानस के कोच पप्पू सिंह ने मानस और उनके माता पिता को बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।