



04

पिछले दिनों ही इलियाना Bump alert की तस्वीरों को शेयर किया था. इन्हें देख अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई है और हर कोई उनसे उनके पति का नाम पूछ रहा है. एक ने लिखा, अभी तक समझ नहीं आया कि इन्होंने शादी कब की? तो वहीं एक ने लिखा, किसका बच्चा है ये? एक कमेंट किया, इसका इसका अघोषित पिता कौन है? एक ने लिखा, ये कब हुआ? वहीं हर कोई इसी तरह के सवाल कर रहा है कि शादी कब की और किससे की..