पांडरपाला हिंसक झड़प में मुख्यमंत्री के नाम पत्र

पांडरपाला निवासी अधिवक्ता वकार अहमद ने झारखंड के मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर बीते 17 जुलाई को दो समुदाय में हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा को रद्द करने की मांग की है।

अपने पत्र में मुख्यमंत्री को बताया है की इस घटना में ऐसे लोगों का नाम दर्ज है जो उस समय घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे तो कुछ ऐसे नाम भी है जो उस समय धनबाद शहर में ही मौजूद नहीं थे। जिला प्रशासन, विभिन्न धर्मों एवं सर्वसमाजो की पहल से दोनो पक्षों में समझौता भी हो गया है और पूरे क्षेत्र में पहले की तरह शांति बहाल हो चुकी है।

क्यों हुआ था विवाद

यह पूरा विवाद अखाड़ा के दूसरे रास्ते से होकर गुजरने पर हुआ है. पांडरपाला का अखाड़ा जिस मार्ग से होकर गुजरता था, उस मार्ग पर नाला बनाए जाने की बात कही जा रही है. इस कारण पांडरपाला अखाड़ा ने रूट बदल दिया. तब भरत चौक के लोगों ने इस रास्ते से अखाड़ा के गुजरने का विरोध करने लगे तभी अंधेरे में किसी शरारती तत्व ने ताजिया पर पत्थर फेंक दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी.

500 पर एफआईआर, 59 नामजद

पुलिस ने फोटो और वीडियो से दोनों पक्षों के उपद्रवियों को चिह्नित किया। इनमें 59 नामजद एवं 500 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें