



पूर्व मे भी इस स्कूल मे हो चुकी है ऐसी कई घटनाएं
धनबाद : भूली ओपी थाना मे एक गंभीर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें वासेपुर स्थित धनबाद सिटी स्कूल के वैन चालक पर चार वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता बच्ची की मां ने थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए यह आरोप लगाया कि उनके चार वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल वैन के चालक ने पिछले शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 को अनुचित और अश्लील व्यवहार किया।
लिखित शिकायत में कहा गया है कि उनकी बच्ची ने घर लौटकर बताया कि चालक ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ और गलत हरकत की। घटना की सूचना मिलने पर, मौके पर मौजूद स्कूल संचालक आमिर रशीद और प्रिंसिपल राहुल त्रिपाठी ने तो पहले मामले को ठंडे बस्ते में डालते हुए टालमटोल करने का खूब प्रयास किया मगर अभिभावक के आक्रोशित तेवर देखने के बाद स्कूल ने लिखित शिकायत देने को कहा।
अभिभावक ने अपनी शिकायत मे कहा है कि इस घटना ने उनकी बच्ची की मानसिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और उनके परिवार के लिए यह अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने थाना प्रभारी से मामले की त्वरित और प्रभावी जांच की मांग की है। साथ ही दोषी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को स्कूल से गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई करने की बात कही। इस घटना ने स्कूल वैन सेवाओं में सुरक्षा मानकों पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं।
गौरतलब है की वासेपुर स्थित धनबाद सिटी स्कूल मे यह पहला मामला नहीं है। अभिभावकों के अनुसार इससे पहले भी ऐसे कई मामले इस स्कूल मे घटित हुए हैं। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया की पूर्व मे स्कूल के शिक्षक ने भी ऐसी अश्लील हरकत एक बच्ची के साथ की थी मगर स्कूल वालो ने मामले को पैसे के बल पर मैनेज कर लिया और उस बच्ची को अपने स्कूल से निकाल कर दूसरे स्कूल में दाखिला करा दिया।
