धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी की अध्यक्षता में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पुराना कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाल कर रणधीर वर्मा चौक पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए राशिद रजा अंसारी ने कहा 2017 में जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आज 15 फरवरी 2024 को राज्य और जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर भाजपा की मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप पुर्व मंत्री जलेश्वर महतो, प्रदेश काँग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम, प्रदेश आमंत्रित सदस्य अशोक कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह योगी, मंटु दास, रामचन्द्र शर्मा, बी के सिंह, राजू दास, मृतंजय सिंह, रमेश राय अधिवक्ता, गौतम पासवान, राकेश पासवान, ओम प्रकाश दास, विक्रांत कुमार राय, बबलु यादव, संजय सिंह, अरविंद कुमार सिंह, एकलाख आलम, मासूम खान, विश्वजीत सिंह, विश्वजीत मिश्रा, एहतेशाम कुरैशी, अरविंद सैनी आदी उपस्थित थे।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें