संक्रमित मरीज के घर के आस-पास कन्टेनर सर्वे सहित उठाए एहतियात कदम
धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए संक्रमित मरीज के घर के आस-पास कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण सहित अन्य एहतियात कदम उठाए गए।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आज जिला मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से टीम गठित कर झरिया-सह-जोरापोखर के लोदना एवं अन्य क्षेत्रों में जहां डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये हैं उनके घर के आस-पास 76 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाया गया।
वहीं एक डेंगू धनात्मक रोगी जो शिवलीबाड़ी, निरसा के रहने वाले हैं, उनके घर के पास 40 घरों में कन्टेनर सर्वे, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनबाद अन्तर्गत बिनोद नगर में जिला स्तरीय दो दल के द्वारा 72 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाया गया।
वहीं एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से कोई धनात्मक डेंगू/चिकुनगुनिया के रोगी की सूचना प्राप्त नही हुई है। साथ ही सभी प्रकार के निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं।