डी.ए.वी बनियाहीर के छात्रों का नीट (2023) की परीक्षा में शानदार प्रदर्श

झरिया : नीट-2023की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं मे से एक है जिसमे मेडिकल में नामांकन लेने के लिए इच्छुक छात्र भाग लेते है। इसकी तैयारी छात्र बड़े मनोयोग से करते है। इस सत्र में आयोजित इस परीक्षा में विद्यालय के एक छात्र और दो छात्राओं ने मेधा सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्र सयन डे तथा छात्राओं में अंजली कुमारी व सेजल कुमारी ने सफलता प्राप्त कर अपने परिजनों, माता-पिता व विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया।

उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सयन को 639/720, अंजली कुमारी को 617/720 तथा सेजल कुमारी को 632/720 अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. मोदक ने छात्रों की स्वर्णिम सफलता पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यही बच्चे देश के भावी कर्णधार है और साथ ही उनके अभिभावकों को भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह अपने बहुमूल्य सुझाव और मार्ग दर्शन से छात्रों के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें