झारखंडी भाषा संघर्ष समिति विस्तार हेतु युवा क्रांतिकारीयों की विशेष बैठक

धनबाद : – सिंदरी विधानसभा बरवाअड्डा क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर एवं आसनबनी-1 पंचायत के मधुगोड़ा, छाताटाँड, सोनरिया पुरानी काली मंदिर प्रांगण में झारखंडी भाषा ख़ातियान संघर्ष समिति ( JBKSS) के बैनर तले बैठक हुई जिसमें मरिचो बिराजपुर आसनबनी बड़ा पिछड़ी पंचायत गाँवो के सैकड़ों युवा क्रांतिकारीयों ने भाग लिए तथा JBKSS संगठन को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार साव एवं संचालक रवि कुमार के द्वारा किया गया।

बैठक में सभी बरवाअड्डा क्षेत्र के स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिया गया एवं झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के हाथों को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिए गया।

इस बैठक में अहम भागीदारी JBKSS के सक्रिय सदस्य प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, शंकर महतो, छोटू रजक, प्रेम रजक, पप्पू महतो, गणेश प्रसाद साव, श्याम सुंदर दास, परमेश्वर साव, राजू प्रमाणिक, अजय कुमार सोरेन, हीरा लाल साव, गंगाधर महतो, अमित कुमार साव इत्यादि समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल होकर आगामी 29 अक्टूबर 2023 को राजगंज हाई स्कूल के मैदान में जयराम महतो का विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया।

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें