झरिया में 72 घंटे से अशांति व उपद्रव का बोलबाला, प्रशासन चौकस

नमाज के बाद धार्मिक नारा लगाते युवक
हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात, एसएसपी सहित अधिकारियों की टोली ऱखी हुई है पैनी नजर

धनबाद- झरिया में इन दिनों असामाजिक तत्वों का मनोबल फिर बढ़ गया है. धनंजय हत्याकांड को लेकर विगत बुधवार को आक्रोशित लोगों ने कतरास मोड़ स्थित चौक पर तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की. 15 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों ने सांम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर कुछ शरारती तत्वों ने अमलापाड़ा स्थित जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर जमकर उत्पात मचाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद ही एक गुट के लोग आक्रोशित हो गए व पत्थरबाजी शुरू हो गई. हालांकि पुलिस की सक्रियता से हालात पर काबू पाया गया. बावजूद विगत 72 घंटे से झरिया में उपद्रवियों व अशांति फैलानेवालों का बोलबाला बना हुआ है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन चौकस है. धनबाद और बोकारो जिले की पुलिस से पूरे झरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रभारी एसएसपी, एसडीएम, सीओ, और डीएसपी के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान हालात पर नजर ऱखे हुए है.

शांति समिति की बैठक में किया वादा भी टूटा
अमलापाड़ा जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज से पहले मुस्तैद पुलिस व शांति समिति के सदस्य
शुक्रवार 18 अगस्त को जुमे की नमाज के दौरान कुछ लोगों ने भड़काऊ नारे लगाए. फ़ौरन बाद बडी संख्या में मानबाद के स्थानीय लोग झरिया थाना पहुंच गए व हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का आरोप था कि नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने मानबाग उषा टाकीज मोहल्ले की गलियों से गुजरते वक्त धार्मिक नारे लगाए. आक्रोशित लोगों का कहना था कि उन्होंने शांति समिति की बैठक में जिला प्रशासन के आदेशानुसार शांति बनाए रखने का वादा किया. उसका पालन भी कर रहे हैं. बावजूद कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर भड़काने का काम किया जा रहा है. झरिया थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया-बुझाया. उनसे कहा कि पुलिस हालात पर नजर रखी हुई है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा .झरिया थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग वापस लौट गए.

थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद अदा की नमाज
पिछले 72 घंटों से कोयलांचल के इस अतिसंवेदनशील क्षेत्र में कभी गोली बम, चोरी छिनतई, तो कभी सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर अशांति बनी हुई है. आम जन भय के साए में जीने को विवश हैं. विगत 17 अगस्त को भी एक वीडियो वायरल कर हालात को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. लोग इतने आक्रोशित हो गए थे कि थाने के सामने पथराव करने लगे. दूसरे दिन 18 अगस्त को नमाज अदा करने के वक्त ऐसे ही भड़काऊ नारे लगा कर स्थिति को अशांत करने की कोशिश की गई. हालांकि मानबाद के स्थानीय लोगों ने झरिया थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से शिकायत की है. बाद में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की गई.

चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छतों से बरसते पत्थर व सड़कों पर लाठियां भांजती पुलिस. यह दृश्य झरिया के लोगों को बार बार आशंकित कर रहा है. प्रशासन ने विगत 17 अगस्त को शांति समिति की बैठक बुलाई. झरिया के बुद्धिजीवियों व गणमान्य नागरिकों ने बैठक में धैर्य और संयम बरतने की अपील की. आपसी सद्भाव बनाए रखने का वादा किया गया. झरिया पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए चारों दोनों गुट के  असामाजिक तत्वों को जेल भेज दिया गया. झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने एक बार फिर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि झरिया को झुलसने नहीं दिया जाएगा, चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि पिछले 72 घंटों से लगातार प्रदर्शन व तनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को झरिया के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. उन जगहों पर खास नजर रखी जा रही है, जहां पिछले दो दिनों से भड़काऊ मामला सामने आया था. कतरास मोड़, ऊपरकुल्ही, चौथाईकुल्ही, इंदिरा चौक, मानबाद, आमलपाड़ा, लक्ष्मीनिया मोड़ समेत मेन रोड पर शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की गश्त तेज हो गई. झरिया के विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जा रही है.

माहौल शांतिपूर्ण है: प्रभारी एसएसपी
धनबाद एसएसपी के प्रभार में तैनात बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दो एफआईआर दर्ज हुई थी.  एक अभद्र भाषा का प्रयोग को लेकर और दूसरी पत्थरबाजी के मामले में. कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई. अभी माहौल शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिस एरिया को चिन्हित किया गया है, वहां गश्ती जारी रहेगी. एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी ने भी दावा किया कि झरिया में शांति बनी हुई है.

कहां कहां पढ़ी जाती है नमाज
जामामस्जिद- आमलापाड़ा, नूरी मस्जिद – उपरकूल्ही, हुसैनाबाद 10 नंबर, बिलाल मस्जिद ऊपरकूल्ही, मोहम्मदिया मस्जिद- ऊपरकूल्ही में पढ़ी जाती है.

कई जनप्रतिनिधियों ने साधी चुप्पी
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी फोन नही उठाया. विधायक राज सिन्हा से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल ऑफ बताया. पूर्व जिला अध्यक्ष ने भी फोन नहीं उठाया.

यह सब भाजपा का एजेंडा: संतोष सिंह
कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी के लोगों का एजेंडा है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ये लोग अपना हथकंडा अपनाना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग श्रीराम के अनुयायी हैं और भगवान ने कभी नहीं कहा कि किसी को गाली दो.

The Mirchi News
Author: The Mirchi News

यह भी पढ़ें