



धनबाद वासेपुर के वार्ड नंबर 14 कि समाजसेविका एवं पार्षद पद की उम्मीदवार जूली प्रवीण ने आज ट्रेनिंग स्कूल में जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल का वितरण किया आपको बता दे की हर साल ठंड को देखते हुए जूली परवीन के द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच में कंबल का वितरण किया जाता है इस बार भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए जूली प्रवीण ने जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल का वितरण किया।
वही इस मौके पर समाजसेवी प्रमेंदर प्रसाद, समाजसेवी मुर्तजा खान, आजम कुरैशी, सगिर आलम, असगरी खातून सहीत कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
समाज सेविका जूली प्रवीण ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसी को देखते हुए आज हमने सैकड़ो लोगों के बीच में कंबल का वितरण किए हैं आगे भी कंबल का वितरण करते रहेंगे हमारा लक्ष्य है कि वार्ड नंबर 14 के हर जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल पहुंच सके।
