



चिरकुंडा थाना पुलिस ने बराकर नदी के डुमरकुंडा घाट पर चल रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के निर्देश पर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने रविवार को घाट पर छापेमारी की।
सूचना मिली थी कि घाट से पंचायत के लिए बालू निकालने के बहाने बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है और बालू उठाव पर रोक लगा दी है।
क्या है मामला:
डुमरकुंडा दक्षिणी पंचायत की मुखिया संगीता पासवान के अनुसार, पंचायती राज पदाधिकारी और सीओ के निर्देश पर बालू का उठाव किया जा रहा था। लेकिन, बालू का व्यवसायिक उपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर एसडीपीओ ने कार्रवाई के आदेश दिए।
थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि बालू का उपयोग केवल सरकारी और पंचायती कार्यों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों का कहना:
निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घाट से बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन हो रहा है। उन्होंने चिरकुंडा थाना प्रभारी को जांच के लिए भेजा था।
डुमरकुंडा दक्षिणी पंचायत की मुखिया संगीता पासवान ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी और सीओ कृष्ण कुमार मरांडी को घटना की जानकारी दे दी है। आगे का निर्णय उनके निर्देशानुसार लिया जाएगा।
