



बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी की बहन और जीजा सड़क हादसे के शिकार हुए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बिहार के गोपालगंज के कमालपुर से निरसा आ रहे थे. पंकज के बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कार ड्राइव कर रहे थे. जबकि बहन सविता कार में सवार थीं
निरसा में हुए हादसे के बाद दोनों को जख्मी हैं. आनन-फानन में दोनों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में पंकज त्रिपाठी के जीजा मुन्ना तिवारी की मौत हो चुकी है. वहीं, उनकी बहन सरिता जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं.
धनबाद के अस्पताल में सहकर्मी और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी के साथ बिहार के गोपालगंज के कमालपुर गांव से चितरंजन जा रहे थे. राजेश तिवारी अपनी कार खुद ड्राइव कर रहे थे, जबकि पत्नी वाहन में सवार थी. धनबाद से बंगाल जाने वाले एनएच 19 निरसा बाजार में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनकी कार करीब तीन फिट के डिवाइडर से जा टकराई. कार की स्थित देखकर मालूम पड़ता है कि काफी रफ्तार में डिवाइडर से टकराई होगी.
बहनोई की सड़क हादसे में मौत
हादसे में डिवाइडर कार की बॉर्नट को चीरते हुए ड्राइविंग सीट से पीछे की सीट तक पहुंच गई. कार के बोनट से लेकर पीछे की सीट तक परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल थे, जिसके बाद आनन फानन में दोनों SNMMCH अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान राजेश तिवारी ने दम तोड़ दिया. जबकि उनकी पत्नी सविता तिवारी का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. सविता की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद SNMMCH अस्पताल में धनबाद में रहने वाले उनके जानने वालों की भीड़ जुटी हुई है.
अभिनेता जीशान कादरी ने जताया शोक
वहीं इस घटना पर अभिनेता जीशान कादरी ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे मित्र और अभिनेता भाई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की भीषण सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें.’।
